मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ravi Kishan in MP: जन आशीर्वाद यात्रा में सांसद रवि किशन ने भरी हुंकार, बोले- 'जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा' - रीवा आशीर्वाद यात्रा में रवि किशन शामिल

Ravi Kishan Attend Ashirwad Yatra in Rewa: रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा में भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन शामिल हुए. उन्होंने रोड शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा. साथ ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस नेताओं का अहंकार अभी भी सातवें आसमान पर है.''

Ravi Kishan attend Ashirwad Yatra in Rewa
रीवा के मऊगंज पहुंचे रवि किशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:19 AM IST

आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए रवि किशन

रीवा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विंध्य क्षेत्र के तमाम विधानसभा क्षेत्रो में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को मऊगंज विधानसभा के हनुमना पहुंची. बीजेपी की जन आशिर्वाद यात्रा में मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन रोड शो में शामिल हुए और आगामी चुनावों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा. रोड शो के दौरान रवि किशन ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस की स्थिति बताते हुए कहा की "जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा" यानी कांग्रेस पार्टी देश भर में दुर्दशा की शिकार है, लेकिन उसके नेताओं का अहंकार अभी भी सातवें आसमान पर है.

यात्रा में शामिल होने मऊगंज पहुंचे रवि किशन:बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को मऊगंज जिले के हनुमना पहुंची. इस दौरान भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक वाहन शामिल हुए. रोड शो के स्वागत के लिए पूरी सड़क जनता से खचाखच भर गई. रोड शो में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, मंत्री राजेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष अजय सिंह, स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल सहित गोरखपुर से बीजेपी सांसद व मशहूर अभिनेता रवि किशन शामिल हुए. दिग्गज कलाकर व सांसद रवि किशन को देखने हजारों की तादाद में जनता भी हनुमना की सड़क पर उमड़ पड़ी.

रवि किशन ने मऊगंज की माटी को किया प्रणाम:रोड शो के दौरान लाड़ली बहनों ने अपने चहेते नेताओं को देख पुष्पवर्षा की, तो वहीं युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी और भारत माता की जय के जयकारे लगाए. रोड शो में शामिल अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन भी शामिल हुए. उन्होंने रथ से ही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''मैं सबसे पहले मऊगंज जिले की माटी और आप सभी लाड़ली बहनों, भांजे- भांजियों और जनता जनार्दन को प्रणाम करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है, हर जाति, हर धर्म की पार्टी है और सनातन धर्म की रक्षक पार्टी है.''

Also Read:

"जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा":सांसद रवि किशन कहा कि ''कांग्रेसियों ने 65 साल तक देश को लूटा है और अब आगे भी लूटना चाहते हैं. मद्रास का एक नेता जो मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा है, सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करता है.'' उन्होंने कहा कि ''सनातन धर्म कभी न समाप्त होने वाला धर्म है.'' उन्होंने काली चरण फिल्म का एक मशहूर डायलाग भी बोला और कहा कि ''जली को राख कहते हैं, बुझी को खाक कहते हैं और उस राख से जो निकले उन्हें मोदी और शिवराज कहते हैं.'' इस दौरान सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की "जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा".

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details