रीवा। दो दिवसीय प्रवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-01 के मैदान में आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाभी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम हवाई पट्टी पहुंचे, जिसके बाद वह सतना जिले के लिए रवाना हुए.
दिव्यांगजन शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं. अगर उन्हें कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाए, तो ये भी नए उमंग और उत्साह के साथ अपना सामान्य जीवन जी सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों की सेवा और सहायता करना बहुत बड़ा मानव धर्म है. इसे जिला प्रशासन ने चरितार्थ कर दिया है.
दिव्यांगजनों के जीवन में बेहतरी लाने में नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी: CM - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रीवा जिले में दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5057 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाभी प्रदान की.
सीएम ने राजनाथ साकेत, नवल किशोर कुशवाहा, महेश कोल, विनोद पटेल, लालमणि मिश्रा, विनोद पटेल, रावेन्द्र सिंह को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाभी प्रदान की. इस दौरान उन्होंने नवजीवन अभियान के तहत माण्डवी चौधरी, संतोषी बहेलिया, सृष्टि चौधरी, आनंदी बैरिया और दिशा शिल्पकार को पोषण आहार सहित दवाई की किट वितरित की.
दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हुए थे. रीवा प्रवास के दौरान सीएम ने करीब 237 करोड़ रुपये के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास में निवासरत खोफिया बंसल के घर पर पहुंचकर भोजन किया. वहीं आज सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने ध्वजारोहण किया. इसके बाद वह दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह सतना जिले के लिए रवाना हो गए.