रीवा।मध्यप्रदेश के रीवाजिले की सीमा से लगे बकिया बराज नहर में बीते 2 दिनों से तकरीबन 100 से ज्यादा मवेशी फंसे हुए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद अब तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है. वहीं दो दिन इन मवेशियों को पर्याप्त भोजन भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते अब इनकी जान भी जोखिम में है.जबकि स्थानीय लोग लगातार मवेशियों को बचाने में जुटे हुए हैं.
रीवा की बकिया नहर में फंसे 100 से ज्यादा मवेशी, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार - रीवा की बकिया नहर में फंसे 100 से ज्यादा मवेशी
रीवा जिले की सीमा से लगे बकिया बराज नहर में बीते 2 दिनों से तकरीबन 100 से ज्यादा मवेशी फंसे हुए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद अब तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है.
प्रदेश में सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की, आवारा मवेशियों के रोकथाम का वादा सभी सरकारों द्वारा किया जाता है, लेकिन इस वादे पर अब तक अमल नहीं हो सका है, ऐसा ही ताजा मामला रीवा से सामने आया है. जहां जिले की सीमा से लगे बकिया नहर से बीते 2 दिनों से तकरीबन 100 ज्यादा मवेशी नहर में फंसे हुए हैं और उनको निकालने के लिए अब तक प्रशासन का भी कोई अमला नहीं पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि, आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने ही उन्हें मरने के लिए नहर पर छोड़ दिया है. हालांकि इसके बावजूद भी लोगों का मजमा उन बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए आगे आया है. स्थानीय लोग लगातार उन बेजुबान जानवरों को निकालने की कवायद में जुटे हुए हैं.