मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने-अपने मोबाइल पर लगे रहे अधिकारी-कर्मचारी, जनसुनवाई में लोग होते रहे परेशान - Rewa

रीवा में जनसुनवाई के दौरान अधिकारी-कर्मचारी जहां मोबाइल में व्यस्त दिखे, तो वहीं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे लोग परेशान होते रहे. अब इस लापरवाही पर कलेक्टर ने अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

रीवा

By

Published : Jun 19, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 1:38 PM IST

रीवा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने फोन पर लगे रहे. अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए लाइन में परेशान होते रहे, लेकिन अधिकारी अपने ही काम में मग्न रहे.

अधिकारी-कर्मचारी जनसुनवाई के दौरान मोबाइल में रहे व्यस्त

जनसुनवाई में नहीं आए अधिकारियों-कर्मचारियों के सवाल पर बोलते हुए कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी रोका जाएगा.

क्या है पूरा मामला
⦁ लोगों की समस्याओं से ज्यादा फोन पर लगे रहे अधिकारी-कर्मचारी
⦁ लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार लगी थी जनसुनवाई
⦁ अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
⦁ घंटों लाइन में खड़े फरियादी की बिगड़ी अचानक तबीयत
⦁ जनसुनवाई में इस बार 150 से ज्यादा लोग पहुंचे अपनी परेशानी लेकर
⦁ बहुत से आवेदनों का किया गया है तत्काल निराकरण: कलेक्टर
⦁ कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में नहीं आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को जारी किया जाएगा कारण बताओ नोटिस

Last Updated : Jun 19, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details