मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक! किसानों के खाते में सरकारी योजनाओं की राशि नहीं पहुंचने से हैं खफा - भाजपा विधायक प्रदीप पटेल

किसानों की समस्याओं को लेकर मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सहकारिता बैंक के दफ्तर पहुंच गए, जहां विधायक ने अपना बिस्तर बिछा कर वहां पर डेरा जमा लिया. विधायक की माने तो मऊगंज विधानसभा के कई किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में सम्मान निधि सहित शासन के द्वारा दी जाने वाली अन्य राशि नहीं पहुंची है.

rewa news
रीवा समाचार

By

Published : Aug 3, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:25 AM IST

रीवा। मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल किसानों की समस्याओं को लेकर सहकारिता बैंक के दफ्तर पहुंच गए, जहां विधायक ने अपना बिस्तर बिछा कर वहां पर डेरा जमा लिया. विधायक की माने तो मऊगंज विधानसभा के कई किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में सम्मान निधि सहित शासन के द्वारा दी जाने वाली अन्य राशि नहीं पहुंची है, जिसको लेकर किसानों ने कई बार उनसे शिकायत की और उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की मगर जिम्मेदार उनकी बातों को अनसुना करते जा रहे हैं. जिसकी वजह से अब उन्होंने कार्यालय के भीतर डेरा जमा लिया है.


नौकरशाही से परेशान हुए भाजपा विधायक
दरअसल, सरकार की नौकरशाही से परेशान विधायक प्रदीप पटेल अक्सक आंदोलनरत हो जाते हैं, और यही वजह है कि उन्हें इन दिनों अपनी सरकार के खिलाफ विरोध करने के कारण खासा सुर्खियां भी मिल रही हैं, जिसके बाद अब सोमवार को एक बार फिर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल रीवा जिला सहकारिता बैंक के दफ्तर में अपना बोरिया बिस्तर बिछा कर आंदोलन करते देखे जा रहे हैं.


कार्यालय के अंदर लेट गए भाजपा विधायक
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने पूर्व में भी काफी आंदोलन किए हैं, हर बार उन्होंने कार्यालय के भीतर ही अपने बोरिया बिस्तर को बिछाकर मौन रूप से प्रदर्शन किया है, जिसके कारण थक हारकर अधिकारियों को उनकी बात माननी पड़ती है, और सोमवार को एक बार फिर अनोखे तौर पर विधायक ने सहकारिता बैंक कार्यालय के भीतर अपने बिस्तर को बिछाकर मौन प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विधायक प्रदीप पटेल इसके पहले भी आरटीओ कार्यालय और फिर बिजली विभाग के कार्यालय में धरना दे चुके हैं.

विधायक ने बैंक में जमाया डेरा

उड़नखटोला नेता हैं कमलनाथ, वहीं जाते हैं जहां हवाई जहाज जाता है: मंत्री बिसाहूलाल सिंह

किसानों के खाते में नहीं आई सम्मान निधि की राशि
दरअसल, सम्मान निधि राशि सहित अन्य राशि मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल सकी है, जिसकी शिकायत लेकर मऊगंज क्षेत्र के किसान विधायक के द्वार पर खड़े रहते हैं, जिसको लेकर कई बार विधायक प्रदीप पटेल ने आला अधिकारियों से बात की थी, लेकिन किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका. जिसकी वजह से अब नौकरशाही से तंग आकर विधायक स्वयं अपनी ही सरकार को घेरने के लिए दफ्तर के भीतर बैठ गए हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details