मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों आवारा पशुओं को थाने में छोड़ धरने पर बैठे विधायक

रीवा जिले में आवारा जानवरों से परेशान विधायक ने एक हजार से अधिक आवारा जानवरों को मऊगंज थाना परिसर में छोड़ दिया और खुद धरने पर बैठ गए.

Stray animals in the police station
थाने में आवारा पशुओं से पुलिस परेशान

By

Published : Mar 2, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:42 PM IST

रीवा। जिले के मऊगंज में आवारा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया, विधायक आवारा जानवरों का झुंड लेकर थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए, जिसके बाद सैकड़ों आवारा जानवरों को थाना परिसर में छोड़ दिए.

थाने में आवारा पशुओं से पुलिस परेशान

विधायक थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए, जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने गांवों में घूमने वाले आवारा जानवरों की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये आवारा जानवर किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं.

पूरे थाना परिसर में आवारा जानवरों की मौजूदगी से पुलिसकर्मी भी परेशान रहे. विधायक ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आवारा जानवर किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं. कई बार मांग के बाद भी प्रशासन ने समस्या से निजात दिलाने का प्रयास नहीं किया, जिसके चलते ये कदम उठाया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details