रीवा। हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद शिवराज विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज है. सोमवार सुबह अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि विंध्य से अच्छे और योग्य व्यक्ति को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए. पहले ही मंत्रीमंडल विस्तार के लिए सबसे ज्यादा दावेदारी विंध्य इलाके के बीजेपी विधायक कर रहे हैं, क्योंकि इस इलाके से बीजेपी को 2018 में बंपर जीत हासिल हुई थी. उसी के दम पर बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाई थी. अब इस कयास पर रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने विराम लगा दिया है.
विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ही मंत्रिमंडल के विस्तार पर निर्णय करेगा. मंत्रिमंडल विस्तार करने का काम पार्टी नेतृत्व का है. इस पर स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्य करेंगे. विंध्य को रीवा से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में लोगों की आस रहती है कि रीवा से मंत्री बनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जो बयान दिया है, वह अब तक तो नहीं सुना है. वे विंध्य के वरिष्ठ नेता हैं. अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो ये उनकी व्यक्तिगत राय है.
पढ़ें पूरी खबर-विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष दिए जाने की बिसाहूलाल सिंह ने की वकालत