रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में अयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम में गुरुवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां मनगवां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति ने ऑटोमैटिक चाक में मिट्टी के बर्तन बनाने शुरु कर दिया. जिसे देखकर वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी दंग रह गए. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आनंद उत्सव कार्यक्रम में मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को बुलाया गया था.
विधायक ने बनाए मिट्टी के बर्तन: जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाए जा रहे हैं जिसमें छोटे-छोटे कार्यों में भागीदारी निभाकर कई लोग आनंद का अनुभव ले रहे हैं. आनंद उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति शामिल हुए थे और कार्यक्रम के दौरान ही आटोमैटिक चाक को देखकर विधायक के मन में भी मिट्टी के बर्तन बनाने की इच्छा जागी. जिसके बाद उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ मिट्टी के दीपक तथा अन्य बर्तन बनाए. विधायक की इस कला को देखकर वहां पर मौजूद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक के इस कला की सराहना की और माटी कला के शिल्पकारों का भी उत्साहवर्धन किया.