रीवा। जिले में किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.बता दें कि आरोपियों ने वारदात के बाद अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है.
नाबालिग से रेप, वायरल वीडियो देख सन्न रह गए परिजन, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार - minor accused
रीवा में लड़की से रेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वारदात के दौरान अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
नाबालिग आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि पहले नाबालिग लड़की को नाबालिग आरोपी ने घर बुलाया और अश्लील हरकत करने लगा और जबरन रेप किया. इस दौरान दूसरा बालिग आरोपी भी वहां मौजूद रहा और वीडियो बनाता रहा. आरोपी यहीं तक नहीं रुके, दोनों ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
लड़की ने डर की वजह से नहीं दी परिजनों को रेप की जानकारी
डर के चलते किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी. घटना के दौरान नाबालिग आरोपी के साथी द्वारा तैयार किया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और कई लोगों के मोबाइल में फैल गया. जब परिजनों ने उसका वीडियो मोबाइल पर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंंने पीड़िता से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने आपबीती परिजनों को बता दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.तब जाकर लड़की का मेडिकल करवाया गया.
वारदात में इस्तेमाल मोबाइल नहीं हुआ है बरामद
पुलिस की टीम ने घटना में शामिल नाबालिग और उसके एक अन्य बालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जिस मोबाइल से वीडियो तैयार किया गया था उसका पुलिस पता लगा रही है. उसे जब्त कर जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं वीडियो किसने वायरल किया और इस बात का भी पुलिस पता लगा रही है.