रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में रीवा जिले में 40 हजार लोगों को टीकाकरण (Vaccination) का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर जिले भर में तकरीबन 400 सेंटर बनाए गए हैं. इस दौरान जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने टीकाकरण केन्द्र का जायजा लिया और टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे लोगों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया.
40 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) को लेकर रीवा जिले में खासा उत्साह देखने को मिला है. जिसके चलते बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) सेंटर पहुंचे. प्रदेशभर में इस अभियान को एक पर्व के रुप में मनाया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर खासी तैयारियां की है. जिला प्रशासन ने एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 400 सेंटर बनाए गए हैं.