रीवा। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने खराब सड़कों को लेकर एक बैठक ली. इसमें अधिकारियों को इसे सुधारने को लेकर निर्देशित किया गया. वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की दोनों ईकाईयों में महाप्रबंधक अनुपस्थित रहे, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री लखन घनघोरिया ने ली बैठक, खराब सड़कों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश - रीवा न्यूज
रीवा में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने सड़क के सुधार के लिए अधिकारियों की बैठक ली.
रीवा में लाल पत्थर की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जो पानी में मिट्टी की तरह घुल जाती है, जिससे कई सड़कें खराब हो गई हैं. इस पर प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने नाराजगी जताई और खराब हुई सड़कों को 30 नवंबर तक हर हाल में सुधारने के निर्देश दिए हैं.
वहीं प्रभारी मंत्री ने प्रदेश में अधिक वर्षा से फसल खराब होने पर कहा कि किसानों की 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुई है, 13 हजार किलोमीटर की सड़कें खराब हुई हैं. प्रदेश सरकार ने 70 हजार करोड़ केंद्र सरकार से मांग की है, लेकिन बजट अभी तक सरकार को नहीं दिया गया है.