रीवा। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल अपने प्रवास के तहत रीवा पहुंचे. उन्होंने भटलो गांव में SISF ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी द्वारा बनाई गई अवैध नीतियों पर जमकर प्रहार किया और उसे बदलने की बात कही.
मंत्री लखन घनघोरिया का कैलाश पर निशाना, कहा- गुलामी की मानसिकता से हैं ग्रसित - BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya
रीवा पहुंचे सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने भटलो गांव में SISF ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा कि वो गुलामी की मानसिकता से ग्रसित हैं.
प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला बोलते हुए कहा कि यह तो तय है कि कैलाश विजयवर्गीय गुलामी की मानसिकता से ग्रसित थे. लोकतंत्र वाले देश में विजयवर्गीय द्वारा बोस का आदेश प्रजातंत्र में किस तरीके का संबोधन मतलब कही न कही वो इस प्रकार की गुलामी या नौकरी कर रहे हैं.
प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनता ही बॉस है और जनता जर्नादन ने जन आदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया है. प्रदेश की जनता ने पूरे 5 साल के लिए सीएम कमलनाथ को जन आदेश दिया है.