रीवा। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. जिसे लेकर सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि प्रज्ञा सिंह पर बीजेपी ने कार्रवाई करके कोई एहसान नहीं कर दिया है.
प्रज्ञा ठाकुर पर मंत्री लखन घनघोरिया ने कसा तंज, कुएं के मेंढक से की तुलना
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर मंत्री लखन सिंह घनघोरिया ने तंज कसते हुए कहा कि कुंए के अंदर मेंढक को कुंआ दिखता है, जब बाहर निकलता है तो पूरी सृष्टि दिखाई देती है.
प्रज्ञा ठाकुर पर घनघोरिया ने साधा निशाना
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि गांधी को पूरी पृथ्वी मानती है और गांधीवाद को विश्व मानता है. उन्होंने आगे कहा कि विश्व की विचारधारा खत्म हो गई है लेकिन गांधीवाद पूरी दुनिया में चल रहा है.
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कुंए के अंदर मेंढक को कुंआ दिखता है, जब बाहर निकलता है तो पूरी सृष्टि दिखाई देती है'. प्रज्ञा पर कार्रवाई किए जाने पर कहा कि ये कार्रवाई स्वागत योग्य है, लेकिन वैचारिक रूप से प्रतिबद्धतता बननी चाहिए.