मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल, गौशाला का किया लोकार्पण

कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा के सीतापुर गांव में गौशाला का लोकार्पण किया.

inauguration of cowshelter
गौशाला का लोकार्पण

By

Published : Jan 12, 2020, 12:33 AM IST

रीवा। मध्य प्रदेश कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान जिले के सीतापुर गांव में मंत्री ने गौशाला के लोकार्पण के साथ गांव में बन रही सड़क का भूमि पूजन किया.

गौशाला का लोकार्पण
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के तमाम गांवों में गौशाला बनवाकर ऐरा प्रथा से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत प्रदान करेंगे. जिसके तहत अब रीवा जिले के अधिकांश गांव में गौशाला बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके तहत मध्यप्रदेश कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर ने जिले के सीतापुर गांव में कृष्णा गौशाला का लोकार्पण भी किया. दरअसल, मध्य प्रदेश शासन ने 27 लाख 62 हजार लागत ने आवारा मवेशियों के रहने के लिए यह गौशाला बनवाई है. इसके अलावा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए हो रहे सड़क निर्माण का भी भूमि पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details