रीवा। आईजी के निर्देश पर खनिज माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 से अधिक रेत लोड वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं अब खनिज विभाग के द्वारा माफियाओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
रीवा: खनिज विभाग ने रेत से भरे वाहनों को किया जब्त - खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेत से भरे 6 से अधिक वाहनों को जब्त कर लिया है.
रेत से भरे वाहन हुए जब्त
आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आईजी उमेश जोगा द्वारा खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें खनिज विभाग को 10 पुलिसकर्मियों की टीम दी गई थी. पुलिस विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने हनुमाना थाने के पिपराही घाटी पर चेकिंग कर रेत से भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. जैसे ही कार्रवाई की जानकारी वाहन चालकों को लगी, तो हड़कंप मच गया.