मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के सभी गांवों में लगेंगे माइक्रो एटीएम, ऐसे मिलेगा रोजगार - कैशलेस ट्रांजेक्शन

रीवा के प्रत्येक गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है.

employment

By

Published : Mar 6, 2019, 5:58 AM IST

रीवा। जिले में कैशलेस ट्रांजेक्शन को गांव-गांव तक विस्तार देने के लिए माइक्रो एटीएम स्थापित होने का काम शुरू हो गया है. जिले के 827 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में काम जारी है. कैशलेस सक्सेज ए हेड (सीएसए) समूह इस काम को लीड कर रहा है.

वीडियो

इसके तहत जिले के गांव-गांव में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें से लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैशलेस सक्सेज ए हेड समूह जिले में माइक्रो एटीएम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. संभागीय नोडल अधिकारी एवं टीआरएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि प्रोजेक्ट अधिकारी माइक्रो एटीएम स्थापित करने के लिए गांव के युवाओं में से कुछ युवाओं का चयन करेंगे.

उन्हीं के यहां एटीएम की स्थापना की जाएगी. इससे गांव के तीन से चार युवा को रोजगार मिलेगा. उनके यहां स्थापित एटीएम से प्रति 100 रुपए के ट्रांजेक्शन पर उन्हें 103 रुपए मिलेगा. इसके साथ ही प्रतिदिन 2000 तक का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details