रीवा। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए आम बजट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल कुंज में रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता में सांसद मिश्रा ने रेहाना, ग्रेटा और मिया खलीफा पर भी निशाना साधा. इस दौरान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित भाजपा के प्रदेश महामंत्री सरतेंदु तिवारी सहित जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. पत्रकारवार्ता के दौरान सांसाद जनार्दन मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट में अधोसंरचना विकास के लिए किए प्रावधान से देश के विकास की रफ्तार तेज होगी. सामान्य नागरिकों के जीवन मे गुणात्मक परिवर्तन होंगे.
- विदेशी सेलिब्रिटी पर साधा निशाना
सरकार द्वारालागू किए गए तीनों कृषी कानून को लेकर सांसाद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अफवाह का ज्ञान से कोई लेना-देना नहीं है. जो लड़की किसी की ओर देखने का करोड़ो रूपए लेती हो. जिसे ग्लोब में अगर भारत का नक्शा ढूंढने के लिए कहा जाए तो उसे ढूंढ पाने में मुश्किल होगी. उसे ट्वीट करने के 18 हजार करोड़ रुपए मील गए, तो उसने ट्वीट कर दिया.