प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में लोगों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन, एसआईटी जांच की मांग - आईजी चंचल शेखर
जिले में प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में डीएसपी राजीव पाठक द्वारा आरोपियों से सख्ती बरतने के बजाए उनके साथ व्यापारिक संबंध बनाया, जिसके बाद समाज सेवी संगठन ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है.
रीवा। जिले में प्रशांत मिश्रा हत्याकांड में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव पाठक पर कार्रवाई को लेकर समाज सेवी संगठन ने आईजी चंचल शेखर को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही हत्याकांड की एसआईटी जांच कराने की मांग पर जोर दिया है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर पदस्थ राजीव पाठक के आरोपियों के साथ व्यापारिक संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने आरोपियों के साथ सख्ती बरतने के बजाय उन्हें छूट देने की कोशिश की. इसके अलावा कॉलेज चौक में प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि राजीव पाठक के कॉल डिटेल की जांच की जायेगी. साथ ही पूरे मामले की एसआईटी जांच भी की जायेगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.