रीवा।इसी वर्ष के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हों, इसके के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों ने अपने स्तर की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर रीवा में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, और छत्तीसगढ़ के सीनियर पुलिस अफसर और रीवा संभाग के कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी समेत पुलिस अधीक्षक और रीवा संभाग के सभी कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग में तीनों राज्यों के पुलिस अफसरों ने कई अहम मुद्दों पर अपने विचार साझा किए.
मोस्टवांटेड की सूची पर चर्चा :बैठक में रीवा जोन के संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथलेश शुक्ला. संभाग के सभी कलेक्टर. वाराणसी एडीजी, डीआईजी समेत छत्तीसगढ़ और प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक साहित अन्य पुलिस के अफसर शामिक हुए. अंतर्राज्यीय बैठक में तीनों प्रदेश के अफसरों ने एक-दूसरे को अपने-अपने राज्यों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराईं. बैठक के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने तीनों राज्यों के मोस्टवांटेड और क्रिमिनल्स की सूची भी एक दूसरे से साझा की.