मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों-अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाहों को लगाई फटकार

प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंची, जहां  उन्होंने मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

By

Published : Sep 9, 2019, 8:26 PM IST

रीवा। प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ अपने दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेजों, हॉस्पिटलों का निरीक्षण भी किया. अव्यवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

विजयलक्ष्मी साधौ दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंची
साधौ ने कहा कि प्रदेश भर में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था शिवराज सरकार की देन है. प्राइवेट हॉस्पिटल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों की हालत बिगड़ जाने पर प्राइवेट हॉस्पिटल उन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर कर देते हैं, जिससे सरकारी अस्पताल में मरीजों का दबाव बढ़ जाता है.


संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के सवाल पर साधौ ने कहा कि सरकार इसके लिए नई योजना बना रही है. चिकित्सा शिक्षा को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनके समाधान लिए सरकार काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details