मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश के कारण शहर हुआ जलमग्न, आईजी कार्यालय सहित कई इलाकों में भरा पानी

रीवा में सूबह से हो रही बारिश के बाद शहर की हालत खराब होने लगी है, केवल 6 घंटे की बारिश के बाद नगर निगम के दावों की पोल खुल गई और शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं हैं.

Mass life disrupted in Rewa due to heavy rains
बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Sep 2, 2020, 6:14 PM IST

रीवा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रीवा जिले में लगातार हुई 6 घंटों की बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है, तो कई जगहों पर पानी की वजह से जाम लग गया है. बारिश की आफत में आईजी कार्यालय सहित कई प्रशासनिक कार्यालय भी चपेट में आ गए जिसके बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था रीवा जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है जिसके बाद सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई. दोपबर तक तेज मूसलाधार बारिश ने समूचे जिले में तबाही मचा दी और लगातार 6 घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की तमाम सड़कें लबालब भर गई. आलम यह है कि शहर में कहीं निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया है.

तेज बारिश के बीच नगर निगम की पोल खोलती तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर की तमाम नालियां चोक हो गईं हैं. बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही नगर निगम ने अपनी तैयारी को दिखाते हुए दावा किया था कि बारिश का पानी शहर में जमा नहीं होगा लेकिन जैसे-जैसे बारिश का मौसम अपने रूप में आया वैसे ही शहर की सड़कें पानी से लबालब होने लगीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details