मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

विजय दिवस के मौके पर रीवा के कलेक्ट्रेट प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ शहीद जवानों को याद किया गया. साथ शहीद हुए जवानों के परिजनों और युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

vijay diwas celebrated in Rewa
रीवा में मनाया गया विजय दिवस

By

Published : Dec 16, 2019, 3:44 PM IST

रीवा। सोमवार को रीवा के कलेक्ट्रेट प्रांगण में विजय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई और शहीदों को नमन किया गया. साथ ही शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया गया.

रीवा में मनाया गया विजय दिवस
कार्यक्रम के पहले विजय दौड़ का आयोजन किया गया, जोकि टीआरएस कॉलेज से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट प्रांगण पे खत्म हुआ. कलेक्टर बसन्त कुर्रे ने विजय दौड़ को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया और पुलिस बैंड ने विशेष प्रस्तुत दी. साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया. बता दें कि 1971के युद्ध मे शामिल शहीद के परिजनों को और युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पर्पित कर उनके किए गए इस कार्य की सरहाना की.कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीवा संभाग कमिश्नर डॉ अशोक भार्गव ,कलेक्टर बसंत कुर्रे एवं जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा सहित जिले के अधिकार, कर्मचारी, छात्र -छात्राए उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details