मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहित महिला ने आरक्षक पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - दुष्कर्म

रीवा में एक विवाहित महिला ने पुलिस आरक्षक पर रेप और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस उप महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

महिला ने आरक्षक पर लगाया रेप का आरोप

By

Published : Sep 21, 2019, 11:36 PM IST

रीवा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में एक विवाहित महिला ने पुलिस आरक्षक के ऊपर छेड़छाड़ और रेप करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद डीआईजी अविनाश शर्मा ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

महिला ने आरक्षक पर लगाया रेप का आरोप

पीड़ित महिला ने बताया की रीवा शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव द्विवेदी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम वह अपने बेटे के साथ मायके जा रही थी. तभी आरक्षक ने उसे रोक लिया और अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा. महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.और उसे पकड़कर बड़ी पुल के पास लेकर गया और उसके साथ रेप किया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

पीड़ित का कहना है, कि पहले उसने सिटी कोतवाली थाने में गई थी, लेकिन वहां पुलिस अधिकारियों ने महिला को बाहर से ही भगा दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details