इंदौर/रीवा।यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी भी युद्ध की स्थिति निर्मित हो सकती है. युद्ध की स्थितियों को देखते हुए यूक्रेन में रहने वाले भारतीय बच्चों को लेकर माता-पिता को उनकी चिंता सताने लगी है. मध्य प्रदेश के इंदौर और रीवा के भी दो बच्चे वहां फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके माता-पिता ने सरकार से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. (mp student struck in ukraine)
इंदौर के प्रणय राव यूक्रेन में फंसे
इंदौर शहर के देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश राव के बेटे प्रणय राव पिछले चार वर्षों से यूक्रेन की तरनोपिल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अखिलेश राव ने वर्तमान हालात को लेकर बेटे प्रणय से बातचीत की है. प्रणय का कहना है कि यहां स्थिति काफी गंभीर है. उन्हें भारत लौटने के लिए चिंता सता रही है. (indore student in ukraine)
रीवा के प्रज्ज्वल भी यूक्रेन में
रीवा के जवा तहसील क्षेत्र स्थित रामबाग गांव के निवासी प्रज्जवल तिवारी भी इन दिनों रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच में यूक्रेन के तरनोपिल स्टेट में फंसे हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रज्जवल के परिजन दिन भर टीवी पर यूक्रेन से जुड़ी खबरे देखते रहते हैं और अपने बेटे को घर सुरक्षित आने की उम्मीद लगाते रहते हैं. प्रज्जवल यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. (rewa habitant in ukraine)
भारत सरकार से मदद की गुहार
प्रज्जवल और प्रणय के परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रज्जवल के माता पिता का कहना है कि सरकार ही अब उनके बेटे को यूक्रेन से सुरक्षित घर ला सकती है. वहीं प्रणय के पिता डॉ अखिलेश राव ने स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाई है कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को भारत लाने के लिए प्रयास किए जाएं. बच्चे वहां वर्तमान युद्ध के हालात को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं लगातार फ्लाइट निरस्त भी की जा रही है. (mp parents urged government on ukraine issue)