रीवा।शहर की सुरक्षा के लिए लगवाए गए सीसीटीव कैमरे में से करीब 50 से अधिक बंद पड़े हैं, जिनकी मरम्मत करवाने में निर्माण ऐजेंसी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न हो गया है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस विभाग ने 222 सीसीटीवी लगवाए थे, लेकिन अनदेखी के चलते वर्तमान में तीसरी आंख बंद पड़ी है.
50 से अधिक सीसीटीवी निर्माण कार्यों के चलते बंद सड़क और ब्रिज निर्माण के चलते 75 सीसीटीवी बंद
शहर के कई चौराहों के अलावा शहर में प्रवेश करने वाले सभी 9 मार्गों पर कैमरे लगे हैं. जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन करीब 75 सीसीटीवी पिछले सात महीने से बंद पड़े हैं. समान थाना क्षेत्र से लेकर रतहरा तक निर्माणाधीन सड़क और ओवर ब्रिज निर्माण के चलते 12 कैमरे बंद हैं, यही स्थिति अन्य जगहों की भी है. शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर लगे कैमरे काफी समय से बंद पड़े हैं, इनमें रेलवे स्टेशन और चोरहटा बाइपास पर लगे 12 सीटीटीवी स्टेडियम तिराहे से लेकर इटौरा तक 16 कैमरे, सिलपरा के 8 कैमरे शामिल हैं.
सीसीटीवी की टूटी केबल
जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्यों की वजह से कैमरों की केबल टूट गई है तो वहीं कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं. हालांकि पुलिस विभाग लगातार इन कैमरों को चालू करवाने की कोशिश कर रहा है. सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन कंट्रोल रुम से है, जिससे स्टाफ पूरे शहर की निगरानी करता है और कोई भी घटना और जाम की स्थिति कैमरे में दिखने के बाद इसकी सूचना कंट्रोल रुम के माध्यम से संबंधित थाने को दी जाती है.
नहीं हो रही सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत
निर्माण कार्यों के नाम पर सीटीवीटी के केबल तोड़ने वाले ठेकेदार भी इसकी मरम्मत में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, पुलिस विभाग ने सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकेदारों के द्वारा ही इसकी मरम्मत करवाने की हिदायत दी है, लेकिन ठेकेदार निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कैमरों की मरम्मत करवाने की बात कह रहे हैं. इसी खींचतान में कैमरे चालू नहीं हो पा रहे हैं. कई बार नगर निगम को कैमरों की मरम्मत के लिए पत्र भी भेजे गए हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है.