रीवा। जिले में संचालित निजी शोरूम का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद से ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और शोरूम को बंद करवा दिया गया. वहीं प्रशासनिक टीम द्वारा शोरूम के मैनेजर की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अनलॉक होने के साथ ही संक्रमण खतरा और भी बढ़ गया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के शिल्पी प्लाजा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निजी शोरुम के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव निकला. इसकी जानकारी लगते ही बाजार में व्यपारी डरे हुए हैं, एहतियात के तौर पर सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया है.