रीवा। चोरहटा क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बुधवार की दोपहर चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित अमरइया के बगीचे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुटी हुई थी. युवक का शव मिलने के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी की पुरानी रंजिश के चलते एसयुवी कार से कुचलकर उसके भाई की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
घटनास्थल से बरामद हुई चीजे: बगीचे में युवक के शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. जांच के दौरान खुले मैदान में युवक का शव पड़ा हुआ था. कुछ ही दूरी पर शराब की बॉटल, पानी और ग्लास भी टीम ने बरामद किया. प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने आशंका जाहिर की थी की पहले तो मृतक और आरोपी ने साथ में बैठकर शराब का सेवन किया. इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.