मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश के चलते उतारा मौत के घाट - रीवा में युवक की हत्या

रीवा में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कार आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.

Rewa Crime News
क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 27, 2023, 9:51 PM IST

कार से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या

रीवा। चोरहटा क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बुधवार की दोपहर चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित अमरइया के बगीचे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुटी हुई थी. युवक का शव मिलने के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी की पुरानी रंजिश के चलते एसयुवी कार से कुचलकर उसके भाई की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

घटनास्थल से बरामद हुई चीजे: बगीचे में युवक के शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. जांच के दौरान खुले मैदान में युवक का शव पड़ा हुआ था. कुछ ही दूरी पर शराब की बॉटल, पानी और ग्लास भी टीम ने बरामद किया. प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने आशंका जाहिर की थी की पहले तो मृतक और आरोपी ने साथ में बैठकर शराब का सेवन किया. इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कार से कुचलकर युवक की हत्या:घटना बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है. चोराहटा थाना क्षेत्र स्थित अमरइया के बगीचे में एक युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में में हड़कंप मच गया. युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने की सूचना मृतक के भाई को प्राप्त हुई. इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही मृतक सत्येंद्र सिंह के भाई ने चोरहटा थाना पुलिस को सूचना दी. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया की चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित सोनौरी गांव के निवासी मणिराज तिवारी ने पुरानी रंजिश के चलते एसयूवी कार चढ़ाकर उसके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस की टीम ने एसयुवी कार को भी बरामद किया है. जिससे युवक की कुचल कर बेरहमी से हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details