रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक कबूतर का शिकार करने कुएं में उतरा था, जहां पैर फिसलने से पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
कबूतर का शिकार करने के दौरान कूएं में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत - falling into well
रीवा में कबूतर का शिकार करने के दौरान एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक की कुएं में गिरने से मौत
मामला सोहागी थाना क्षेत्र के मझगवां स्थित पोखरी टोला का है. मृतक का नाम दिनेश कुमार बहरोलिया बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है जहां उसकी की जैकेट की जेब से मरा हुआ कबूतर मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्तपाल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:12 PM IST