रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव की 96वीं जन्मतिथि के मौके पर रीवा किले से एक रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा रीवा से शुरू होकर चाकघाट तक जाएगी. इसके अलावा शहडोल, उमरिया, सतना, अमरपाटन, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और ब्योहारी में रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस रथ यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को महराजा मार्तण्ड सिंह का योगदान बताना है.
4 अप्रैल को महाराजा मार्तण्ड सिंह की जन्मतिथि के मौके पर 9 जिलों में रथ यात्रा निकाली जाएगी. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि जनता की मांग पर इस साल महाराजा मार्तण्ड की जन्मतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मार्तण्ड विचार माला सहित उनके बारे में कई संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह महाराजा मार्तंड सिंह के नाम पर एक भव्य कार्यकम का आयोजन भी किया जाएगा. रीवा और शहडोल संभाग में इस कार्यक्रम का आयोजन 4 अप्रैल को रखा गया है. पुष्पराज सिंह ने बताया कि महाराजा मार्तण्ड ने एक हस्ताक्षर कर अपनी सारी संपत्ति राज्य सरकार को दान कर दी थी, ताकि पूरा क्षेत्र विकसित हो सके. महाराजा मार्तण्ड ने सैनिक स्कूल के लिए 200 एकड़ जमीन दी थी.
कार्यक्रम में शिक्षा और कृषि क्षेत्र की विकास की बातें भी की जाएंगी. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के आला कमान को भी अपनी इच्छा बता दी है. उन्होंने कहा कि कब, कहां और कैसे चुनाव लड़ना है, यह कांग्रेस ही तय करेगी.