रीवा।वर्षों चले प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमिका ने जब प्रेमी का साथ छोड़ा तो प्रेमी ने बदला लेने के लिए पूरे परिवार की हत्या की सजिश रच डाली. इसके बाद अपने एक मित्र के साथ मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने किया कत्ल का खुलासा प्रेमिका का साथ छूटने से नाराज था प्रेमी
बीते 9 मई को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत सैनिक स्कूल के पास करही जंगल मे एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका थी, जो मेडिकल परीक्षण के उपरांत सही पाई गई. मृतक की शिनाख्त निपनिया निवासी शरीफ खान के रूप मे हुई. इसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की राज गुप्ता नाम का युवक शहर के सिरमौर चौराहे पर फ्लैक्स की दुकान चलाता है. उसकी दुकान में मृतक की बेटी काम करती थी. इस दौरान राज और उसकी बेटी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, जो काफी समय तक चला. लेकिन दो साल पहले प्रेमिका ने राज से रिश्ते तोड़ दिए. इसके बाद भी राज उसके पीछे पड़ा था. मृतक भी राज का विरोध करता था. प्रेमिका द्वारा सारे नाते तोड़ने और उसके पिता के विरोध से नाराज प्रेमी राज ने बदला लेने की ठानी.
प्रेमी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पवन कुशवाहा नाम के युवक का साथ लिया. दोनों ने एक दिन पहले घटना को अंजाम देने का रिहर्सल किया और अगले दिन किसी बहाने से प्रेमिका के पिता को बुलाकर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में प्रयुक्त बाइक पुनीत नाम के युवक की थी, जिसे पूरी घटना की जानकारी थी. पुलिस ने बाइक, सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.