रीवा।नाम बदलकर दोस्ती और फिर महिला के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी को एमपी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला समाने आया था जिसमें नसीम खान नाम के एक युवक ने अपना नाम रिंकू कुशवाहा बताकर पहले तो महिला के साथ दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूटी. 22 जून को पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की थी. रीवा की महिला थाने की पुलिस ने शून्य पर मुकदमा कायम किया और मामले की डायरी गुढ़ थाने भेज दी. शिकायत दर्ज होने के बाद नसीम खान से रिंकू कुशवाहा बना आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था.
ये है पूरा मामला:जनेह थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने 22 जून को रीवा स्थित महिला महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बयान दर्ज कराए थे. पीड़िता महिला का कहना था कि बीते कुछ माह पूर्व वह काम करने गुजरात गई थी वही पर उसे एक युवक मिला और उससे दोस्ती हुई. युवक ने महिला से अपना नाम छिपाया था. उसने अपना नाम रिंकू कुशवाहा बताया था जबकि वह दूसरे धर्म से था. दोनों के बीच कई दिनो तक बातचीत होती रही और फिर बाद में वह रीवा आए. आरोपी ने महिला को अप्रैल में रीवा के पांती गांव में स्थित एक सूने घर पर बुलाया था. आरोप है कि वहीं पर महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला के मना करने पर युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
आरोपी का पर्दाफास:आरोपी युवक की असली पहचान का खुलासा तब हुआ जब शिकायत के कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक अपने परिजनों से मिलवाने महिला को लेकर अपने घर पहुंचा था. इस दौरान पीड़िता महिला ने युवक के परिजनों की वेशभूषा देखी तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. किसी तरह महिला आरोपी के घर से निकली और घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी. युवक ने महिला को खुद नाम रिंकू कुशवाहा बताया था जबकि वह नसीम खान था.