रीवा।महाशिवरात्रि के अवसर पर इस बार भी भगवान भोले नाथ की भव्य बरात, वेंकट रोड स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से निकाली जाएगी. भोलेनाथ की बारात शहर के विभिन्न मार्ग व चौराहों से होते हुए पंचमठा आश्रम पहुंचेगी. जहां पर शिव-पार्वती के विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा. यह जानकारी शिव बारात आयोजन एवं जन कल्याण समिति ने दी गई.
रीवा में निकाली जाएगी भव्य "शिव बारात"
शिव बारात आयोजन जन कल्याण समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात निकाली जा रही है. कोरोना काल होने के बावजूद बचाव के सभी उपाय के साथ भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. शिव बरात बैजू धर्मशाला प्रांगण से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर पंचमठा आश्रम में शिव विवाह के साथ समाप्त होगी. बारात में मुख्य आकर्षक के रूप में भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ शहनाई, शिव बारात में सर पर कलश लेकर महिलाएं शामिल होंगी. इसके अलावा ऊंट, घोड़ा, बग्घी, रथ, बैंड बाजा, काली नृत्य, उज्जैन महाकाल की भव्य पालकी, 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी, श्रीराम दरबार की झांकी, वृंदावन के राधा कृष्ण की झांकी सहित अन्य झांकियां निकाली जाएंगी, जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी.