रीवा। जिले की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की कमी के चलते दूर-दूर से किसान विपणन संघ के गोदाम में खाद के लिए पहुंचे, मौसम साफ होने के बाद यूरिया खाद के लिए कृषि उपज मंडी में स्थित खाद गोदाम से लेकर चोरहटा केंद्र पर किसानों की लंबी कतार लगी देखी गई.
खाद लेने को लेकर लगी किसानों की लंबी कतार, एक बोरी खाद भी नहीं मिल पा रही - Farmers are not getting fertilizer
रीवा में किसान विपणन संघ के गोदाम खाद के लिए पहुंचे. इस दौरान किसानों की संख्या ज्यादा होने से केंद्र पर हंगामा शुरु हो गया जिस पर कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिया.
दो दिन से कृषि उपज मंडी में खाद को लेकर किसान परेशान रहे हैं. भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति बेकाबू हो गई, किसानों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिया. काउंटर बंद होने के बाद दूर-दूर से आए किसान भड़क गए किसानों ने हंगामा शुरू किया. किसानों ने विरोध में चक्काजाम करने की कोशिश की.
किसानों का उग्र प्रदर्शन देख कर्मचारियों भी अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस बुलवाई. विपणन अधिकारी अमले के साथ केंद्र पहुंचीं. जिसके बाद कई किसानों ने अधिक खाद की मांग भी उठाई. इस पर विपणन अधिकारी ने अधिकतम 5 बोरी यूरिया व इससे अधिक के लिए ऋण पुस्तिका के आधार पर खाद की बोरी देने की बात कही है.