दस हजार की रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
शहडोल में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसआई गोविंद सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर में एक एसआई को आठ हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त पुलिस गिरफ्तार किया है, आरोपी थाने में एक मामले के निपटारे को लेकर फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.