रीवा। हुजूर तहसील क्षेत्र के बैजनाथ गांव में मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने महिला सरपंच के घर छापेमारी की थी, जहां से अब तक करीब 20 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के सबूत मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि महिला सरपंच सुधा जीतेंद्र सिंह परिहार आलीशान बंगले में निवास करती हैं, उनके बंगले में बाकायदा स्वीमिंग पूल और गार्डन की भी व्यवस्था है, लोकायुक्त पुलिस के छापे में कई हैवी वाहनों और 20 लाख के सोने से बने जेवरात भी मिले हैं.
कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम 'मालदार' महिला सरपंच! अब तक 11 करोड़ की बेनामी संपत्ति उजागर, 30 हैवी वाहन सहित करोड़ों के बंगले मिले, कार्रवाई जारी
20 करोड़ की आसामी महिला सरपंच
मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस बैजनाथ गांव की सरपंच के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की थी, जहां अभी तक लोकायुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में अब तक महिला सरपंच के घर से करीब 20 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के सबूत मिल चुके हैं.
रॉयल जिंदगी जी रही थी महिला सरपंच
बताया जा रहा है कि महिला सरपंच का बैजनाथ गांव में बने आवास की कीमत दो करोड़ रुपए है, जिसमें बाकायदा स्वीमिंग पूल और गार्डन की आलीशान व्यवस्था की गई है. वहीं गोडहर में स्थित घर की अनुमानित कीमत भी डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
अब भी जारी है लोकायुक्त की कार्रवाई
इसके अलावा सरपंच के पास से दो क्रशर मशीन, एक मिक्सर मशीन, एक ब्रिक मशीन, 30 बड़े वाहन जिसमें चैन माउंटेन, जेसीबी, हाईवा, लोडर, ट्रैक्टर, इनोवा, स्कॉर्पियो, ईंट मशीन आदि बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब सात करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित 12 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी भी मिली है.
8 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री के सबूत
वहीं महिला सरपंच के घर से 36 भूखंड के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें से 12 भूखंड की कीमत 80 लाख बताई जा रही है, जबकि अन्य भूखंडों की अभी जांच की जा रही है. लोकायुक्त पुलिस की माने तो महिला सरपंच के नाम से रजिस्ट्री ऑफिस में करीब आठ करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री भी पाई गई है, जिसके कारण आगे भी कार्रवाई जारी रखी गई है.