रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक ग्रेड-2 के पद पर तैनात अंगद प्रसाद शुक्ला के घर पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 2 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है. छापेमार कार्रवाई में दो बोलेरो, चार टू व्हीलर बरामद किए है. इसके साथ ही रीवा, सीधी और सतना में 8 प्लॉट होने की जानकारी मिली है. जिनकी कीमत 46 लाख 41 हजार रुपए बताई जा रही है.
लोकायुक्त ने मारा छापा, करोड़ों का खुलासा करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
इतना ही नहीं आरोपी का एक मकान और एक मंदिर गांव अमवा में है. जिसकी कीमत करीब 62 लाख रुपए है. आरोपी के परिवार में 40 से अधिक बीमा पॉलिसी हैं. जिसमें करीब 9 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की राशि का व्यय किया गया है. आरोपी के नाम और परिवार के नाम से अलग- अलग बैंकों की 13 पास बुक और 10 चेक बुक मिली हैं. जिसमें अब तक में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 10 लाख रुपये की राशि मिली हैं. साथ ही अन्य बैंकों से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अंगद प्रसाद शुक्ला सहायक वर्ग-2 के पद पर त्योंथर नहर संभाग सिरमौर में पदस्थ है. वहीं घर की सर्चिंग के दौरान 8 लाख 98 हजार से अधिक की इन्वेंट्री है. घर में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल 3 लाख 50 हजार रुपए के प्राप्त हुई है. जिसकी कुल योग व्यय दो करोड़ 64 लाख 8 हजार रुपए की संपत्ति मिली है. जो आरोपी के आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. लोकायुक्त पुलिस की 30 सदस्यीय टीम ने छापेमार कार्रवाई की. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज कर लिया है.