मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - स्थानीय निवासी

शहर के रानी तालाब स्थित वार्डों में पानी पीने की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर लोग आए दिन निगम के चक्कर लगा रहे हैं.इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम समय पर पानी सप्लाई नहीं करता.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं लोग

By

Published : Jun 8, 2019, 11:49 PM IST

रीवा। शहर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. गर्मी के साथ-साथ लोग पीने के पानी के लिए भी समय का इंतजार करते रहते हैं. शहर में जो तीन फिल्टर प्लांट हैं, उनकी क्षमता 580 लाख लीटर की है. शहर में लगभग 40 हजार नल कनेक्शन है, लेकिन अभी शहर का 75% क्षेत्र ही लाभ उठा रहा है. 25% क्षेत्र में अभी भी पानी नहीं पहुंचा.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं लोग


शहर के रानी तालाब स्थित वार्डों में पानी पीने की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर लोग आए दिन निगम के चक्कर लगा रहे हैं. घर-घर मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमृत योजना के तहत 205 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है. वहीं मुख्यमंत्री पेयजल योजना के माध्यम से भी 40 किलोमीटर क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन अभी भी पानी की सप्लाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम समय पर पानी सप्लाई नहीं करता. इतनी सुविधा होने के बावजूद भी दूर से पानी लेकर आना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details