मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः RTO ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लगी भीड़, नवागत आरक्षकों भी लगे कतार में

आरटीओ ऑफिस में इन दिनों लोगों के साथ-साथ नवागत आरक्षकों की भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में वाहन चेकिंग अभियान चल रही है. जिसके चलते विभाग पहले अपने पुलिसकर्मियों के लाइसेंस बनवा रही है.

आरक्षक बनवा रहे लाइसेंस

By

Published : Mar 20, 2019, 8:57 PM IST

रीवा। आरटीओ ऑफिस में इन दिनों लोगों के साथ-साथ नवागत आरक्षकों की भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में वाहन चेकिंग अभियान चल रही है. जिसके चलते विभाग पहले अपने पुलिसकर्मियों के लाइसेंस बनवा रही है.
रीवा के आरटीओ ऑफिस में बड़ी संख्या में आरक्षक अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे हैं. पुलिस की सख्ती गाड़ियों की चेकिंग में सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस ही मांगा जाता है. पुलिस विभाग यातायात में सबसे पहले इसी काम को कराता है. दूसरों से पूछने से पहले पुलिस विभाग अपने आरक्षकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं.

आरक्षक बनवा रहे लाइसेंस

बता दें 450 से ज्यादा नवागत आरक्षक का लाइसेंस बनवाया जा रहा है. वहीं लाइसेंस बनाने के बाद नव आरक्षक की पोस्टिंग की जाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई है. साथ ही देश और प्रदेश में प्रशासन द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details