गुढ़ सोलर पॉवर प्लांट में दिखा तेंदुआ रीवा।जिले के गुढ़ स्थित सोलर पॉवर प्लांट के समीप मोहनिया पहाड़ के जंगलों से भटक कर आई मादा तेंदुआ ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी. सोलर पॉवर प्लांट में लगे वॉच टावर में तैनात सुरक्षा कर्मी ने सबसे पहले मादा तेंदुआ को देखा और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं मादा तेंदुआ अपने 2 शावको के साथ घनी झाड़ियों के बीच में विचरण करते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गई. तेंदुएं के आने की जानकारी से गांव में भी दहशत का माहौल फैल गया.
MP: सतपुड़ा के जंगल में दिखा दुर्लभ भारतीय स्कोप्स उल्लू, बड़े कान और काली आंखें है पहचान
जंगल से विचरण करते पहुंची थी मादा तेंदुआ:जंगल से घूमते हुए प्लांट के पास तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम के द्वारा अब मादा तेंदुआ और दोनो शावको को दोबारा जंगल की ओर वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए टीम अब मादा तेंदुए और उसके शावको की तलाश कर रही है. सोलर प्लांट के समीप जंगल से विचरण करते हुए आए तेंदुए और उसके शावको के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने भी जानकारी दी.
रीवा गुढ़ स्थित बदवार सोलर पॉव प्लांट Chhindwara News: रेस्क्यू के बाद तेंदुए के शावक ने दिखाया भौकाल, भागने लगे लोग
सर्च अभियान: DFO चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि बीते दिन सोलर पॉवर प्लांट के समीप जंगल से विचरण करते हुए एक मादा तेंदुआ और उसके 2 सावको को सोलर प्लांट के वाच टावर में तैनात सुरक्षा कर्मी ने देखा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक मादा तेंदुआ और उसके 2 शावको की जानकारी नहीं मिली. टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. तेंदुए को देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा उन्हें दोबारा जंगल की ओर भेजा जाएगा. साथ शी सुरक्षा के लहजे से गांव में मुनादी कराई जाएगी जिससे ग्रामीण तेंदुए से सतर्क रह सके.