मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वृद्धाश्रम पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, बुजुर्गों का किया सम्मान - rajendra shukla bjp mla

रीवा में भारतीय रेडक्रास सोसायटी और वृद्धाश्रम के तत्वाधान में स्वागत भवन परिसर में बुजुर्गों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बुजुर्गों को सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया.

Legislator honors elders in old age home Rewa
वृद्धाश्रम में विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान

By

Published : Oct 2, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 6:25 AM IST

रीवा।शहर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर गुरुवार को वृद्धाश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया. इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान से ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होगा. हमारे बुजुर्ग घर की शोभा होते हैं, इनके रहने से हमें आश्रय व संबल मिलता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सुख सुविधा का ख्याल रखें. विधायक ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम की व्यवस्था के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कलेक्टर रीवा की रचनात्मकता की भी प्रशंसा की.

Last Updated : Oct 2, 2020, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details