मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: विधिक प्राधिकरण सेवा शिविर का आयोजन - रीवा न्यूज

सिरमौर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन ने विधिक प्राधिकरण सेवा शिविर का आयोजन किया . जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया.

Legal service camp organized
विधिक सेवा शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2021, 10:42 PM IST

रीवा।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है. जिसको लेकर सरकार ने हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उस लाभ को दिलाने तक की कोशिशें की जा रही हैं. इसी तारतम्य में आज रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर ग्राम में भी विधिक प्राधिकरण सेवा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन के साथ हुई. जिसके बाद शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और कलेक्टर ने किया.

जिसमें वर्चुअल रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दिलाने की कोशिश शासन और प्रशासन स्तर पर की जा रही है.

शिविर से कई गावों की जनता हुई लाभान्वित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोक कल्याण की मंशा से कार्य करता है. उसकी गरीबों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका है. आज ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित शिविर में सेमरिया क्षेत्र के कई गांवों की जनता लाभान्वित हुई है. शिविर में कलेक्टर ने कहा कि विधिक सेवा शिविर के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details