रीवा।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है. जिसको लेकर सरकार ने हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उस लाभ को दिलाने तक की कोशिशें की जा रही हैं. इसी तारतम्य में आज रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर ग्राम में भी विधिक प्राधिकरण सेवा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन के साथ हुई. जिसके बाद शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और कलेक्टर ने किया.
जिसमें वर्चुअल रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दिलाने की कोशिश शासन और प्रशासन स्तर पर की जा रही है.