मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ladli Behna Yojana: प्रमाण पत्र मिलते ही गाना गाकर नाचने लगी महिलाएं, CM शिवराज की तारीफ - CM शिवराज की तारीफ

रीवा जिले के सिरमौर तहसील से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीण महिलाएं लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र हाथ में लेकर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.

Ladli Behna Yojana
प्रमाण पत्र मिलते ही गाना गाकर नाचने लगी महिलाएं

By

Published : Jun 8, 2023, 10:41 AM IST

प्रमाण पत्र मिलते ही गाना गाकर नाचने लगी महिलाएं

रीवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के अंर्तगत रीवा के सिरमौर में पात्र महिलाओं को प्रमाण वितरित किए गए. प्रमाण पत्र मिलते ही महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रमाण पत्र मिलते ही वहां पर मौजूद सभी बहनों ने नाचना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लाडली बहनों ने सीएम शिवराज का आभार भी जताया. महिलाओं का कहना है कि इस राशि से उन्हें घर चलाने में बहुत मदद मिलेगी. अब वे जल्द ही राशि मिलने का इंतजार कर रही हैं.

सीएम ने 28 जनवरी को की थी घोषणा :बता दें कि 28 जनवरी को सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से प्रदेश की महिलाओं के लिए सीएम ने ये बड़ी घोषणा की थी. नर्मदापुरम में अयोजित कार्यक्रम के दौरान मुखमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि वह जल्द ही लाडली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद "लाडली बहना" योजना के माध्यम से प्रदेश की पात्र महिलाओ को सरकार की ओर से प्रतिमाह एक हजार रुूपए दिए जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम :सीएम शिवराज की घोषणा के बाद लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए गए. करीब 5 माह बीत जाने के बाद अब प्रदेशभर में महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं. बता दें कि लाडली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम 10 जून को जबलपुर के गैरिसन गार्डन में अयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम शिवराज प्रदेश की महिलाओ के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. वहीं, रीवा जिले के सिरमौर तहसील में प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के दौरान एक अलग ही दृश्य देखने को मिला है. यहां पर उपस्थित महिलाएं प्रमाण पत्र मिलते ही नाचने लगीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details