मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा : असुविधाओं का दंश झेल रहा विंध्य का पहला पशु चिकित्सा महाविद्यालय - पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा

रीवा स्थित विंध्य का पहला पशु चिकित्सा महाविद्यालय सुविधाओं की मार झेल रहा है. सुविधाओं के अभाव का असर शिक्षा पर पड़ रहा है. छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से छात्रों में भी कोई खास रुचि दिखाई नहीं दे रही है.

पशु चिकित्सा महाविद्यालय

By

Published : Jul 7, 2019, 1:54 AM IST

रीवा। प्रदेश का तीसरा एवं विंध्य का पहला पशु चिकित्सा महाविद्यालय इन दिनों सुविधाओं की मार झेल रहा है. जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है. दरअसल, शहर के महज 5 किलोमीटर दूरी कुठुलिया गांव में बना यह महाविद्यालय देखने को तो विशालकाय है, लेकिन छात्रों के लिए कोई खास सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं.

पशु चिकित्सा महाविद्यालय

सुविधाओं के अभाव का असर शिक्षा पर पड़ रहा है. छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से छात्रों में भी कोई खास रुचि दिखाई नहीं दे रही है. पशु चिकित्सा में अध्ययन के लिए विंध्य का इकलौता कॉलेज रीवा में स्वीकृत किया गया था. ताकि इसकी पढ़ाई करने वाले छात्रों को पशुचिकिलत्सा में स्पेशलिटी दी जाए. लेकिन सरकारी उपेक्षा के चलते आज यह महाविद्यालय असुविधाओं का दंश झेल रहा है.


छात्रों ने बताया कि कॉलेज में सही समय पर न तो कोई दवाईयां उपलब्ध रहती है. न ही जांच के लिए अल्ट्रासाउंड जैसी कोई मशीनें उपलब्ध हैं. साथ ही छात्रों ने बताया कि कॉलेज में बिजली के अभाव में सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


इस बारे में कॉलेज की प्रोफेसर अदिति दीक्षित का कहना है कि अगर सरकार द्वारा महाविद्यालय में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं तो छात्रों की पढ़ाई में खासा ध्यान दिया जा सकता है और उनका भविष्य सवारा जा सकता है.

'प्रशासन स्तर पर किया जा रहा प्रयास'
वहीं इस मामले में कॉलेज के डीन एसएस भदौरिया का कहना है कि कॉलेज में सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रशासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के दो अन्य महाविद्यालयों के इसकी हालत बेहतर है. फिर भी जो कुछ कमियां हैं उन्हें जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details