वेंटिलेटर पर विंध्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, परेशानियों से जूझ रहे मरीज - mp news
विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. मरीजों इलाज करवाना तो दूर यहां ओपीडी से पर्ची बनवाना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
संजय गांधी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं.
रीवा। शहर के संजय गांधी अस्पताल में इन दिनों मरीजों का जमावड़ा लगा हुआ है. मौसम की मार का लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल की सुविधाओं को ही इलाज की जरूरत है, यहां असुविधाओं कां अंबार लगा है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है.