मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर विंध्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, परेशानियों से जूझ रहे मरीज

विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. मरीजों इलाज करवाना तो दूर यहां ओपीडी से पर्ची बनवाना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

संजय गांधी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:48 AM IST

रीवा। शहर के संजय गांधी अस्पताल में इन दिनों मरीजों का जमावड़ा लगा हुआ है. मौसम की मार का लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल की सुविधाओं को ही इलाज की जरूरत है, यहां असुविधाओं कां अंबार लगा है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है.

संजय गांधी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं.
विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए भी धक्का-मुक्की करनी पड़ती है. अस्पताल में भर्ती और जांच पर्ची के लिए दो काउंटर हैं, लेकिन फिर भी मरीजों को घंटों लाईन में लगना पड़ता है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में रोज डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं, ऐसे में व्यवस्थाएं डगमगाना लाजमी है. हालातों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन को पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जल्द अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. वहीं मामले को लेकर अस्पताल के सीएमओ से बात हुई तो उन्होंने जल्द से जल्द काउंटर खुलवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details