रीवा। भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मजदूर संघ के नेता ने कहा कि लोक सेवा पंजीयन, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, मृत्यु और अंत्येष्टि सहायता के आवेदन 2016 से जनपद कार्यालय में लंबित है जिनका आज तक निराकरण नहीं हुआ है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.
रीवा: मांगों को लेकर धरने पर श्रमिक, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप - District Office,
रीवा में भारतीय मजदूर संघ से संबंध भारतीय भवन एवं संनिर्माण मजदूर संघ ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं लेकर जिले के जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया.
भारतीय मजदूर संघ के नेता रामसुशील चौरसिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संघ ने मजदूरों की समस्याओं के लिए कई बार ज्ञापन दिया है. लेकिन शासन की ओर से आज तक मजदूरों की समस्याओं का हल नहीं हो पाया है.
संघ नेता ने बताया कि अनेकों बार संगठन ने मौखिक और लिखित रुप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा को इस मामले में जानकारी दी गई. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक मजदूरों के काम पूरे नहीं हो पाए है. जिसको लेकर जनपद कार्यालय पहुंचकर सभी मजदूर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है और जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती है तब तक मजदूरों का धरना जारी रहेगा.