रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बहेरा घुचियारी गांव में शनिवार रात एक कच्चे मकान ढह गया. मकान के मलबे में दबकर चार लोगों की अर्दनाक मौत हो गई. वही एक 5 वर्षीय बच्ची को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया है. घटना जी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने मामले का जायजा लिया. मृतक को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की. कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह के जन्मदिवस पर केक काटने को लेकर कहा कि मंत्री संवेदनहीन हो गए है.
हादसे के वक्त घर के अंदर मृतक मनोज पांडे के अलावा उनकी 70 वर्षिय मां, एक 8 वर्षिय पुत्री और एक 4 वर्षिय बेटी मौजूद थी, जिनकी मौत हो गई. जबकि एक 6 वर्षिय पुत्री को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.
प्रशासन की लापरवाही से गई जान
यह ह्रदय विदारक घटना शनिवार देर रात की है. जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे, तभी कच्चा मकान ढह गया. घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह परिवार 3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा था, लेकिन ब्लॉक कार्यालय में उनका कागज अटका रह गया. जिसकी वजह से कच्चे मकान में रहने के कारण यह घटना घट गई.
इसके अलावा मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंचने के लिए सड़क की भी सबसे बड़ी समस्या सामने आई है. जिसकी वजह से घटना घटने के कई घंटों तक प्रशासनिक अमला भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है.
हादसे को 'दावत' देती छलांग, 100 फीट ऊपर से सिंध नदी में कूद रहे युवा, देखें वीडियो