रीवा। युवा व्यापारी संघ शहर में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 'कुमार विश्वास नाइट' का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास समेत कई मशहूर कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे. ये कार्यक्रम शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
22 दिसंबर की शाम रीवावासियों को हंसाएंगे कुमार विश्वास, कई मशहूर कवि भी देंगे प्रस्तुति - राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 'कुमार विश्वास नाईट' का आयोजन
रीवा में 22 दिसंबर को कुमार विश्वास नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई अन्य कवि भी शिरकत करेंगे और अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे.
कुमार विश्वास नाईट का आयोजन
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए डॉ कुमार विश्वास मुख्य संचालक के रूप में रहेंगे. साथ ही हास्य-व्यंग्य भी प्रस्तुत करेंगे. कुमार विश्वास के साथ ही बिहार के प्रसिद्ध कवि शंभू शिखर, डॉ भुवन मोहनी अपनी हास्य कविता से सभी का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा इंदौर के अमन अक्षर श्रीराम पर व्याख्यान देंगे और गया (बिहार) की अंकिता सिंह अपने काव्य गान की प्रस्तुति देंगी.