मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की कविता पांडे ने महापौर को बताया रबर स्टैंप, कहा- ठगा महसूस कर रही जनता - महापौर ममता गुप्ता

कांग्रेस की महिला प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर ममता गुप्ता को रबर स्टैंप बताया है.

कविता पांडे महापौर पर साधा निशाना

By

Published : Oct 21, 2019, 11:48 PM IST

रीवा।कांग्रेस महिला कार्यकारिणी की प्रदेश अध्यक्ष कविता पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर रीवा महापौर ममता गुप्ता के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ममता गुप्ता को जिस उम्मीद के साथ शहर की जनता ने अपना महापौर चुना था, वह उम्मीद पर बिल्कुल ही खरी नहीं उतरी हैं और आम जनमानस अब खुद को ठगा महसूस कर रहा है.

कविता पांडेय ने कहा कि ममता गुप्ता को जनता ने महापौर चुना है, लेकिन वे महज रबर स्टैंप बनकर रह गई हैं. पूरे 5 वर्ष के कार्यकाल में शहर का हर मोहल्ला विकास के लिए तरस गया है. वहीं वोट देने के बाद शहरवासी अपने महापौर के दर्शन तक को मोहताज हैं. आज शहर के हर वार्ड की हालत बद से बदतर हो गई है.

कचरा संग्रह के नाम पर आम जनता ₹30 प्रतिमाह दे रही है, पर कचरा ढोने वाली गाड़ियां अंदर गलियों में नहीं जाती है, अब प्रश्न ये उठता है कि आखिर जब भी नगर निगम से निरंतर वेतन ले रही हैं और सभी सुविधाएं प्राप्त कर रही हैं तो वह इतने लंबे समय तक नगर निगम कार्यालय क्यों नहीं गईं. उनके इस अवधि में हस्ताक्षर नहीं किए जाने से शहर के तमाम विकास योजनाएं एकदम ठप पड़ी हैं और फाइलों में कैद होकर रह गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details