मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से न्यायाधीश कमलनाथ जयसिंहपुरे का निधन - रीवा में न्यायाधीश की मौत

एमपी के रीवा में जिला न्यायालय में न्यायधीश के पद पर पदस्थ कमलनाथ जयसिंहपुरे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. उनकी मौत के बाद जिले में शोक की लहर है.

जयसिंहपुरे का निधन
जयसिंहपुरे का निधन

By

Published : Apr 15, 2021, 10:14 PM IST

रीवा। जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ कमलनाथ जयसिंहपुरे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. जिसके बाद समूचे रीवा जिले में शोक की लहर है. उनके निधन पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं. बताया जा रहा है कि बीते कल उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑक्सीजन पास न होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

कोरोना संक्रमण से न्यायाधीश की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं. जिसके बाद भी कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में संक्रमण से आए दिन मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जिसके तहत गुरुवार को जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक न्यायाधीश की मौत हुई है. उनके निधन के बाद समूचे जिले में शोक की लहर व्याप्त.

MP में कोरोना का महा विस्फोट, 24 घंटे में 10166 नए मामलों के साथ 53 मरीजों की मौत

रीवा के संजयगांधी अस्पताल में चल रहा था इलाज
न्यायाधीश के निधन की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्य न्यायाधीश अरुण सिंह संजयगांधी अस्पताल पहुंचे जिनके द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गईं. बताया जा रहा है कि रीवा जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ रहते हुए कमलनाथ जयसिंहपुरे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details