मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - SP Rakesh Kumar Singh

रीवा कलेक्ट्रेट में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का बुलाई गई. जिसमें जिले में कानून व्यवस्था समेत कई मामलों पर चर्चा की गई.

Rewa Collectorate
रीवा कलेक्ट्रेट

By

Published : Nov 8, 2020, 12:17 AM IST

रीवा।कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में शनिवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का बुलाई गई. कलेक्टर इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की.बैठक में धरना प्रदर्शन और अन्य गतिविधियों पर कठोरता से नियंत्रण के साथ पटाखों के बिक्री-भण्डारण के संबंध में शासन के निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई.

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी नियमित एवं संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करके कानून व्यवस्था की निगरानी रखें. हर महत्वपूर्ण सूचना तत्काल एक-दूसरे को प्रदान करें. किसी भी तरह की विषम स्थिति आने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं.

कलेक्टर ने कहा की जिले में 16 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन शुरू हो रहा है. अवैध धान को जिले में प्रवेश न देने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. और केवल पात्र किसानों से ही धान की खरीदी की जाए. हनुमना, जवा, त्योंथर जैसे अन्य राज्यों की सीमा से लगे क्षेत्रों में बनाए गए खरीदी केंद्रों में कड़ी निगरानी रखें.जांच नाकों पर भी आवश्यक सुरक्षा बल तैनात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details